धर्मशाला-बद्दी में बारिश, बनेर खड्ड में फंसे यूपी के पांच श्रद्धालु, दो दिन भारी वर्षा के आसार
(TTT)हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम मिलाजुला रहा। धर्मशाला और बद्दी में बादल झमाझम बरसे। राजधानी शिमला में सुबह बूंदाबांदी हुई। दिनभर शहर में बादल छाए रहे। कांगड़ा की बनेर खड्ड में यूपी के पांच श्रद्धालु और एक स्थानीय युवक फंस गया। उन्हें दो घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। सभी कांगड़ा मंदिर में माथा टेकने आए थे और मंगलवार सुबह खड्ड में नहाने उतरे थे। श्रद्धालु यूपी के बुलंदशहर और हापुड़ से आए थे। उधर, बंगाल की खाड़ी में मानसून कमजोर होने से हिमाचल में बारिश की रफ्तार थम गई है। बुधवार और वीरवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पांच जुलाई से मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। पांच और छह जुलाई को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।