सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों की मदद के लिए आम जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से पंजाब में एंजल योजना लागू की गई है: डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर
होशियारपुर 10 जनवरी 2025 (बजरंगी पांडेय )
पंजाब सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को मुफ्त और समय पर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से जनवरी 2024 से फरिश्ते स्कीम लागू की है।
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर ने बताया कि फरिश्ते स्कीम के तहत पंजाब राज्य की सीमा में सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी मरीज को सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया करवाने की सुविधा उपलब्ध है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों की मदद के लिए आम जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह नियम बनाया गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी कानूनी कार्रवाई या किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें फरिश्ते के रूप में सरकार द्वारा नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. हरबंस कौर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत होशियारपुर जिले में जिला अस्पताल होशियारपुर, उप-मंडल अस्पताल दसूहा, मुकेरियां और गढ़शंकर तथा सीएचसी स्तर के सभी सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इसके अलावा होशियारपुर में नारद अस्पताल, शिवम अस्पताल, धामी अस्पताल, मॉडर्न अस्पताल, भारज अस्पताल, मुकेरियां में स्वामी प्रेमानंद अस्पताल, झांजी अस्पताल, प्रणव अस्पताल तथा एच.पी. ऑर्थोकेयर अस्पताल सूचीबद्ध हैं।