उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने किया स्कूल का अकस्मात निरीक्षण
(TTT)स्कूलों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह की तरफ से जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल प्रेमगढ़ का निरीक्षण किया गया।जानकारी देते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल में अध्यापकों और बच्चों की हाजिरी ठीक पाई गई। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों व अध्यापकों की हाजिरी के अलावा स्कूल में बच्चों की पढ़ाई, स्कूल की सफाई, दफ्तरी रिकार्ड और मिड-डे मील की भी चैकिंग की गई और जिला शिक्षा अफसर की तरफ से बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे मील की खुद खाकर जांच की गई।जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल मुखियों को स्कूल का माहौल और बेहतर बनाने और बच्चे को सही ढंग से पढ़ाने के लिए कहा गया जिससे जिले का पढ़ाई का स्तर और बढिय़ा किया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि स्कूल के बच्चों को नैतिक शिक्षा देना, हम सबकी जवाबदारी है। सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें और काम करें।
उन्होंने स्कूल मुखियों को आने वाले समय में बच्चों की संख्या में विस्तार करने की भी हिदायत की ।