डिप्टी कमिश्नर ने टांडा रेल हैड व गोदाम का दौरा कर लिफ्टिंग मूवमेंट का किया निरीक्षण

Date:

डिप्टी कमिश्नर ने टांडा रेल हैड व गोदाम का दौरा कर लिफ्टिंग मूवमेंट का किया निरीक्षण

– अब तक मंडियों में पहुंचा 84821 मीट्रिक टन गेहूं 84690 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

होशियारपुर, 26 अप्रैल(TTT):
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज टांडा रेल हैड व गोदाम का दौरा करते हुए गेहूं की लिफ्टिंग मूवमेंट का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग तुरंत करवाई जाए। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने एस.डी.एम टांडा को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि गेहूं की अदायगी में किसी तरह की देरी न की जाए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग में तेजी लाना उनकी जिम्मेदारी है औऱ वे यकीनी बनाए कि मंडियों में गेहूं बेचने आए किसानों की किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले की मंडियों में 84821 मीट्रिक टन गेहूं की अब तक आमद हुई है और 84690 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 26731 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी तरह मार्कफैड की ओर से 16307, पनसप की ओर से 20416, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 13528, एफ.सी.आई की ओर से 6037 व व्यापारियों की ओर से 1671 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को अब तक 146.33 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि रात को कंबाइनों से गेहूं की कटाई न करें। इस संबंधी उनकी ओर से आदेश जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...