डिप्टी कमिश्नर ने ‘होशियारपुर नेचर फैस्ट-2024’ की तैयारियों का लिया जायजा
– 1 से 5 मार्च को होशियारपुर के दशहरा ग्राउंड सहित पांच स्थानों पर होंगे अलग-अलग इवेंट – प्रसिद्ध गायक कुलविंदर बिल्ला 1 मार्च को को अपनी गायकी से करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
– पर्यटन व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित ‘होशियारपुर नेचर फैस्ट’ में लोगों को होशियारपुर में पर्यटन की असीम संभावनाओं से करवाया जाएगा परिचित
– दशहरा ग्राउंड में हस्त कला, शिल्पकला, फूड स्टाल, सैल्फ हैल्प ग्रुपों के स्टाल, काइट फ्लाइंग, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, झूले व सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे लोगों का मनोरंजन
– – नारा डैम, थाना डैम, चौहाल डैम में करवाई जाएंगी कैंपिंग, ट्रैकिंग, नाइट लाइव बैंड, ऑफ रोडिंग, बोटिंगस, शिकारा राइड्स, जंगल सफारी, नेचर वॉक, बर्मा ब्रिज आदि गतिविधियां
होशियारपुर, 28 फरवरी(बजरंगी पांडे ):
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार के पर्यटन व संस्कृति विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से 1 मार्च से 5 मार्च तक ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। वे आज दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में मेले की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दशहरा ग्राउंड में मुख्य समागम रहेगा, इसके अलावा चौहाल डैम, थाना डैम. नारा डैम, कूकानेट से देहरियां में लोगों के लिए अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन होगा। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, कमिश्ननर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, डी.एफ.ओ नलिन यादव, एस.पी मनोज ठाकुर, सहायक कमिश्नर दिव्या.पी, एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस, जिला विकास फैलो जोया सिद्दीकी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 1 मार्च को मुख्य अतिथि पर्यनट व संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, आतिथ्य व श्रम मंत्री पंजाब अनमोल गगन मान मेले का उद्घाटन करेंगी और इसी दिन शाम स्टार नाइट में प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ का उद्देश्य प्रकृति की गोद में बसे होशियारपुर में पर्यटन की असीम संभावनाओं से लोगों को रुबरु करवाना है, जिसके लिए दशहरा ग्राउंट होशियारपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सैल्फ हैल्प ग्रुपों की प्रदर्शनी, फूड बाजार, फार्मरस मार्किट, सिंगर नाइट, काइट फ्लाइंग, हॉट एयर बैलूनिंग, डिसप्ले गैलरीज का सैटअप लगेगा। इसके अलावा नारा डैम में कैंपिंग, ट्रैकिंग, नाइट लाइव बैंड, कूकानेट से देहरियां तक ऑफ रोडिंग, थाना डैम में ईको हट्स, हाई स्पीड बोटिंगस, शिकारा राइड्स, जंगल सफारी, चौहाल डैम पर सफारी, स्पीड बोटिंग, कैफे जोन, नेचर वॉक, बर्मा ब्रिज आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
कोमत मित्तल ने बताया कि पांचों दिन अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंने जिला वासियों को ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ जिला वासी बल्कि अन्य स्थानों से भी लोग होशियारपुर की खूबसूरती को निहार सकेंगे। इसके अलावा मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा। उन्होंने नेचर फैस्ट की तैयारियों संबंधी बनाई गई अलग-अलग कमेटियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इस मेले को सफल बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, पीने के पानी, शौचालय, मैडिकल सेवा, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य प्रबंधों का भी जायजा लिय
डिप्टी कमिश्नर ने ‘होशियारपुर नेचर फैस्ट-2024’ की तैयारियों का लिया जायजा
Date: