डिप्टी कमिश्नर ने 1 अक्टूबर को होने वाले होशियारपुर साइकलोथान जूनियर की आनलाइन रजिस्ट्रेशन की करवाई शुरुआत
– ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इस साइकलोथान में भाग लेने की अपील की
होशियारपुर, 01 सितंबर (TTT ):
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने 1 अक्टूबर 2023 को जिला प्रशासन के सहयोग से फिट बाईकर्स क्लब की ओर से करवाई जा रही सचदेवा स्टाक्स होशियारपुर साईकलोथान जूनियर के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अपने कार्यालय में शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ‘प्लास्टिक फ्री होशियारपुर’ की थीम पर करवाए जाने वाले इस साइकलोथान में कोई भी विद्यार्थी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस साइकलोथान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने आयोजकों को विश्वास दिलाया कि लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से करवाई जा रही इस साइकलोथान में जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
फिट बाईकर्स क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को यह इवेंट लाजवंति स्टेडियम से शुरु होगा। उन्होंने बताया कि इस साइकलोथान में दो कैटागिरी बनाई गई है, एक कैटागिरी में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे है और दूसरी कैटारिगरी में इससे ज्यादा की आयु के विद्यार्थी शामिल है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर साइकिलिंग व उससे अधिक आयु के विद्यार्थियों के लिए 15 किलोमीटर साइकिलिंग का यह ईवेंट होगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को फिट बाईकर्स क्लब की ओर से रिफ्रेशमेंट, टी-शर्ट, सर्टिफिकेट व मैडल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर तक चलेगी क्योंकि क्लब की ओर से 3 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं की जाएगी, इस लिए इस साइकलोथान में भाग लेने वाले बच्चे सचदेवा स्टाक्स के कार्यालय, सुभाष साइकिल वक्र्स व बिहारी लाल साईकिल वक्र्स के यहां जाकर भी अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस मौके पर जिला विकास फैलो जोया सिद्दिकी, मुनीर नजर, अमरिंदर सैनी, गुरविंदर सिंह, दौलत सिंह, संजीव सोहल भी मौजूद थे।
Deputy Commissioner started online registration of Hoshiarpur Cyclothon Junior to be held on 1st October