डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी का मंडियों का दौरा, लिफ्टिंग तेज करने के निर्देश

Date:

डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने मंडियों का दौरा कर लिफ्टिंग तेज करने के दिए निर्देश
– कहा, मंडियों में किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या
– किसानों को मंडियों में निर्धारित नमी वाला धान लाने की अपील की
होशियारपुर, 23 अक्टूबर
(TTT)डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने होशियारपुर दाना मंडी, चब्बेवाल की जियाण दाना मंडी का दौरा कर खरीद एजेंसियों को लिफ्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने कहा कि होशियारपुर कलस्टर के लगभग सभी शैलर्स से बातचीत हो गई है और उन्होंने धान की लिफ्टिंग को लेकर अच्छा रिस्पांस दिया है और मंडियों में धान की सुचारु रुप से लिफ्टिंग शुरु हो जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे मंडियों में निर्धारित नमी वाला धान ही लाएं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि प्रशासन की ओर से खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में धान की लिफ्टिंग तेज व सुचारु बनाई जाएगी और किसानों की सुविधा के लिए जिले की सभी मंडियों में मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में पीने के पानी, साफ-सफाई, छाया, तिरपाल और बारदाने की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर ली गई है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की मंडियों में किसान निःसंकोच अपना धान लेकर आएं। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर तक जिले की मंडियों में कुल 129692 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 124432 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंडियों में किसानों की ओर से लाई गई फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और तय समय में भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कोमल मित्तल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लिफ्टिंग और भुगतान की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान मिलना चाहिए और इस कार्य में कोई ढिलाई न हो।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...