News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

खरीद किए गए गेहूं की किसानों के खातों में हुई 598.43 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी

खरीद किए गए गेहूं की किसानों के खातों में हुई 598.43 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी

– खरीद के मामले में 77128 मीट्रिक टन की खरीद के साथ पनग्रेन अग्रणी

होशियारपुर, 08 मई (बजरंगी पांडेय):
जिले की मंडियों में अब तक पहुंचे 278213 मीट्रिक टन गेहूं में से 278213 मीट्रिक टन गेहूं (100 प्रतिशत) की खरीद की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि खरीद की गई फसल की किसानों के खातों में 598.43 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी हो चुकी है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक 154821 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में से लिफ्टिंग की जा चुकी है, जो कि 72 घंटों के हिसाब से 65 प्रतिशत बनती है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 74 मंडियों में गेहूं की सुचारु व निर्विघ्न खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीद के मामले में इस समय पनग्रेन अग्रणी है और उसकी ओर से अब तक 77128 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी तरह मार्कफैड की ओर से 62974, पनसप की ओर से 67545, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर 39235, एफ.सी.आई की ओर से 23190 व व्यापारियों की ओर से 8141 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को जरुरी प्रबंधों संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मंडियों में से फसल को किसी तरह का नुकसान न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पंखे, पीने वाला पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व शाम को कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शाम के समय कंबाइनों से गेहूं की कटाई करवाने के समय कंबाइनों नमी वाली फसल भी काट देती है, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।