मतदान को लेकर सीनियर सिटीजन्स में युवाओं जितना दिखा उत्साह
– संजीवनी शरणम में डिप्टी कमिश्नर ने सीनियर सिटीजन्स को मतदान के प्रति किया जागरुक
– स्वीप गतिविधि के अंतर्गत करवाए समागम में 250 से अधिक सीनियर सिटीजन्स ने भाग लेकर मतदान करने की ली शपथ
होशियारपुर, 30 अप्रैल(बजरंगी पांडेय):
मतदान को लेकर जहां युवा वर्ग उत्साहित है वहीं उनसे कहीं ज्यादा उत्साहित सीनियर सिटीजन्स है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला होशियारपुर के स्मार्ट सिटीजन लिविंग सेंटर संजीवनी शरणम् में, जहां स्वीप को लेकर मतदान जागरुकता गतिविधि करवाई गई। इस विशेष मौके पर डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर कोमल मित्तल ने शिरकत की और सीनियर सिटीजन्स को 1 जून 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शरणम सदस्यों में तृप्ता सूद, नीता सूद, प्रमोद सूद व एडवोकेट हरीश ऐरी ने पुष्प गुच्छ लेकर स्वागत किया।
संजीवनी शरणम की अध्यक्षा संगीता मित्तल के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस स्मार्ट सिटीजन लिविंग सेंटर में सीनियर सिटीजन्स को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 18 वर्ष से युवा से लेकर सीनियर सिटीजन्स का एक साथ मिलकर देश की मजबूती के लिए किए जाने वाले एक अनोखा प्रयास साबित होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसमें एक-एक वोटर का महत्व है।