डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सी.एम. दी योगशाला के अंतर्गत जिले में इस समय करीब 251 योग कक्षाएं चल रही है,

Date:

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सी.एम. दी योगशाला के अंतर्गत जिले में इस समय करीब 251 योग कक्षाएं चल रही है,

होशियारपुर, 25 जूनः(TTT)

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सी.एम. दी योगशाला के अंतर्गत जिले में इस समय करीब 251 योग कक्षाएं चल रही है, जिनमें 7 हजार के करीब लोग रोजाना योग का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सी.एम दी योगशाला प्रोजैक्ट के अंतर्गत जिले के सभी 10 ब्लाक कवर किए जा चुके हैं और लोगों में योग के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सी.एम दी योगशाला के अंतर्गत करवाए गए जिला स्तरीय व उप मंडल स्तर पर करवाए गए समागम की संख्या को देखते हुए होशियारपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा, जो कि जिले के लिए गर्व का विषय है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सी.एम. दी योगशाला पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क योग शिक्षा देने की एक पहल है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब में प्रमाणित योग टीचरों की एक टीम स्थापित की गई है ताकि योग को घर-घर तक पहुंचाया जा सके व जनता को योग टीचरों की सुविधा देकर इसको एक जन आंदोलन में बदला जा सके। इसका उद्देश्य नागरिकों की शारीरिक व मानिसक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में ध्यान व योग के महत्व को उजागर करना है। एक प्राचीन अभ्यास के रुप में, योग किसी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने का एक प्रभावी साधन साबित हुआ है। रोजाना अभ्यास द्वारा, व्यक्ति एकाग्रता का विकास कर सकता है व अपने वातावरण के साथ अधिक से अधिक एकसुरता स्थापित कर सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में यह योजना पिछले वर्ष अप्रैल माह में शुरु की गई थी, जिसके अंतर्गत अलग-अलग पढ़ावों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों को कवर किया गया है।

सी.एम दी योगशाला की जिला कोआर्डिनेटर माधवी सिंह ने बताया कि प्रदेश सलाहकार अमरेश झा व कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सी.एम. दी योगशाला के माध्यम से लोगों को उनके द्वारा चुने गए स्थान पर जैसे कि पार्क, सार्वजनिक स्थान पर नि:शुल्क योग शिक्षा दी जा रही है। माधवी सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के पास योग कक्षा करने का स्थान उपलब्ध है और कम से कम 25 लोगों का समूह है तो पंजाब सरकार योग ट्रेंड इंस्ट्रक्टर घर भेजेगी। यदि लोग चाहें तो वे खुद या एक व्यक्ति के लिए भी पंजीकरण कर सकेंगे। जो लोग इन कक्षाओं का लाभ लेना चाहते हैं वे टोल फ्री नंबर 7669400500 पर मिस्ड काल दे सकते हैं या फिर सी.एम. की योगशाला पोर्टल cmdiyogshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਤੇਜ਼ ਕਰਨ ਦੀ ਬਣਾਈ ਨਵੀਂ ਰਣਨੀਤੀ, ਮੁੜ 100 ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਜਥਾ ਕਰੇਗਾ ਭੁੱਖ ਹੜਤਾਲ

ਪੰਜਾਬ-ਹਰਿਆਣਾ ਦੀ ਸ਼ੰਭੂ ਖਨੌਰੀ ਸਰਹੱਦ 'ਤੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ-2.0 ਨੂੰ...

सरकारी योजनाओं के लिए मंदिरों से पैसा नहीं लेगी सरकार, BJP कर रही दुष्प्रचार- बोले मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश...