होशियारपुर, 27 फरवरी(TTT): भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोक सभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर वोटरों में वोट डालने, ई.वी.एम व वी.वी. पैट संबंधी जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ‘स्वीप वोटर जागरुकता वैनों’ को आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हर विधान सभा क्षेत्र के लिए दो-दो जागरुकता वैनें रवाना की गई है ताकि सभी वोटरों को वोट डालने के साथ-साथ ई.वी.एम व वी.वी.पैट संबंध में जागरुक किया जा सके। उन्होंने बताया कि ए.आर.ओज अपने विधान सभा क्षेत्रों में वैनों को भेजने का रुट प्लान तय करेंगे। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता वैने जिले में आरंभ स्वीप गतिविधियों का हिस्सा है जो कि सभी विधान सभा क्षेत्रों को कवर करेगी और वोटरों को वोटर हैल्प लाइन-1950 व ई.वी.एम व वी.वी.पैट की कार्यप्रणाली व इसके प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
उन्होंने बताया कि इस जागरुकता वैन का उद्देश्य वोटरों खासकर नौजवान वर्ग को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरुक करना है। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी ई.वी.एम्ज जसविंदर सिंह, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह, मेघा मेहता के अलावा राजन मोंगा भी मौजूद थे।