News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

56 पटवारी उम्मीदवारों की विभागीय परीक्षा 3 अक्टूबर से

56 पटवारी उम्मीदवारों की विभागीय परीक्षा 3 अक्टूबर से
– अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने परीक्षा के प्रबंधों संबंधी अधिकारियो के साथ की सरकारी कालेज होशियारपुर में बैठक
– परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए दिए दिशा निर्देश
– कहा, 6 दिन चलने वाले परीक्षा की करवाई जाएगी पूरी वीडियोग्राफीहोशियारपुर, 29 सितंबर(बजरंगी पांडेय):

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा की ओर से आज सरकारी कालेज होशियारपुर में 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2023(8 अक्टूबर को छोडक़र) तक सीधी भर्ती व अनुकंपा के आधार पर जिला होशियारपुर में भर्ती किए गए 56 पटवारी उम्मीदवारों की विभागीय परीक्षा की तैयारियों संबंधी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

विभागीय परीक्षा संबंधी तैयारियों को लेकर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रिंसिपल सरकारी कालेज को निर्देश दिए कि विभागीय परीक्षा देने आए उम्मीदवार का निजी सामान जैसे कि बैग, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, कैलकूलेटरस व अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री आदि रखने के लिए कालेज के मेन गेट के नजदीक एक कमरे का प्रबंध किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक (8 अक्टूबर को छोडक़र) परीक्षा के सभी दिनों में सुरक्षा के उचित प्रबंध करवाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में महिला उम्मीदवार भी बैठेंगी, इस लिए महिला पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों के मुताबिक कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक आइटम जैसे कि मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, कैलकूलेटर आदि परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकता है, इस लिए मेन गेट पर ही डी.एफ.एम.डी का प्रबंध किया जाए।

राहुल चाबा ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए परीक्षा के सभी दिनों की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है वे बताए गए समय के अनुसार पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाए |