श्री भगवान परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौजूदा ए.डी.सी. राहुल चाब्बा को ज्ञापन सौंपा जिसमें श्रावण अष्टमी के उपलक्ष्य में मां चिन्तपूर्णी के मेलों में श्रद्धालुओं को सुविधायें उपलब्ध करवाने की मांग की। पंकज बेदी सलाहकार हिन्दू संघ एवं
लायेन विजय अडो़डा़ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मां चिन्तपूर्णी के मेलों के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लंगर की व्यवस्था की जायेगी जिस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था तथा नगर निगम निरन्तर सफाई, लाईटिंग, पेयजल, की की व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रमुख तौर पर होशियारपुर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हिमाचल पुलिस तथा पंजाब पुलिस के तालमेल से वन-वे ट्रैफिक, हैवी व्हीकल के लिए लागू किया जाये और साथ ही साथ चौहाल से लेकर आशा देवी मन्दिर तक घूम रहे आवारा गऊओ एवं सांडो को पशु पालन विभाग के सहयोग से पकड़ कर चल रही गऊ शालाओं में सौंपा जाये ताकि मेलो के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। ऑल इंडिया शिरोमणि मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाखा बग्गा एवं शिवसेना हिन्दोस्तान के प्रदेश उपाध्यक्ष राजिन्दर राणा ने कहा कि माँ चिन्तपूर्णी रोड पर स्थित शराब के ठेकों सहित मीट की दुकानों को मेलों के दोरान बंद करने के आदेश दिये जाये साथ ही
पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिये जाये कि विभिन्न चौंको पर पुलिस चौकियों का प्रबन्ध हो और पी.सी.आर. निरन्तर पैट्रोलिंग करते रहें, साथ ही साथ सख्ती से निर्देश दिये जायें कि पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं को चलान की आड़ में तंग न किया जाये तथा चालान काटने पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाये। मेलो के दौरान लंगर कमेटियों से लगने वाले डी.जे. सिस्टम पर सख्त हदायतें दी जायें कि डी.जे. पर भजनों के इलावा किसी तरह के भी फ़िल्मी गानो पर पाबंदी लगाई जायेअन्यथा फिल्मी गानो के बजने पर डी. जे. को जब्त करने के आदेश जारी की जायें। एस.एम. सिद्ध प्रदेश अध्यक्ष भगवान वाल्मीकि गुरु रविदास सभा ने कहा कि मैडिकल सुविधा सहित एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की सुविधाओं सहित सिविल हस्पताल में भी 24 घंटे डक्टरों की टीम को भी सुनिश्चित किया जाये।इस अवसर पर राजीव शर्मा मुख्य सलाहकार, अर्जुन पंडित, विक्रांत शर्मा, विवेक शर्मा, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, युवा परिवार से पवन कुमार, अमृत लाल अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष श्री सनातन धर्म महावीर दल, सुरिंदर शर्मा प्रधान भवानी नगर के उपस्थित थे।
you tube :
you tube :