श्री चरण छोह गंगा खुरालगढ़ में चल रही अनियमितताओं की जांच और एक परिवार से मुक्त कराने के लिए डिप्टी कमिश्नर कौ को सौंपा मांग पत्र

Date:

श्री चरण छोह गंगा खुरालगढ़ में चल रही अनियमितताओं की जांच और एक परिवार से मुक्त कराने के लिए डिप्टी कमिश्नर कौ को सौंपा मांग पत्र

होशियारपुर, आदि धर्म गुरू संत सरवन दास के नेतृत्व में आल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत और श्री गुरु रविदास महाराज जी की चरण छोह प्राप्त धरती ऐतिहासिक स्थान चरण छोह गंगा श्री खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के भारी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रीमती कोमल मित्तल डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को एक मांग पत्र सौंपा और डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान को भी भेजा गया और यह मांग पत्र एस.एस.पी साहिब होशियारपुर को भी दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित संतों, महापुरुषों और संगतों ने कहा कि एक परिवार ने गुरुघर पर कब्जा कर लिया है और निजी कामों के लिए गुरु घर कीे गोलक का इस्तेमाल कर रहा है और जाली बिल लगा कर गोलक को चूना लगा रहा है। गुरुघर पर अपने ही परिवार का कब्जा कर के बैठा हुआ है, जबकि जिस समय श्री महिंद्र पाल चुम्बर ने इस धार्मिक स्थल की स्थापना के लिए 306 कनाल 8 मरले भूमि हिब्बा नामा करते हुए लिखा हुआ है कि भूमि पर कोई एक व्यक्ति/साधु कब्जा नहीं करेगा और न ही वह बैठकर कोई डेरा चला पायेगा। इस जायदाद के वारिस समूह गुरु रविदास नामलेवा (चमार कौम) का प्रबंध होगा। इन हलातों से सभी संगतों का हृदय छलनी हो गया है। सभी संगतों द्वारा आपसे अनुरोध है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएं और गुरु घर से संगतों के पैसे के हो रहे दुरुपयोग को बंद करवायें और काबिज परिवार का गुरु घर से कब्जा हटाया जाये। सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर श्री चरणछोह गंगा के वर्तमान प्रधान सुरिन्द्र कुमार उर्फ छिंदा को प्रधान पद से बर्खास्त करते हुए उन्हें 6 साल के लिए मिशन से निष्कासित कर दिया।