
जनरल श्रेणी वैल्फेयर फैडरेशन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर इंद्र सिंह, जरनैल सिंह बराड़, रणजीत सिंह सिद्धू, कपिलदेव पराशर, दिलबाग सिंह, प्रदीप सिंह रंधावा, अमनप्रीत सिंह, हरपिंदर सिंह सिद्धू ने संयुक्त तौर पर प्रैस नोट जारी करते हुये कहा कि पंजाब सरकार जनरल वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। तीन साल का समय बीत जाने पर भी इस सरकार ने जनरल कैटागरी के कमिशन का चेयरमैन तथा दफ्तरी स्टाफ अभी तक नहीं लगाया। दूसरी श्रेणियों के कमिशनों के दफ्तरों में काम बिना रोकटोक हो रहा है। जनरल कैटागरी कमिशन का चेयरमैन नियुक्त न होने के कारण जनरल वर्ग में सरकार के प्रति रोष है। जनरल वर्ग के रोष के कारण आने वाले लुधियाना चुनाव तथा 2027 के चुनावों में विरोध का खामियाजा़ इस सरकार को भुगतना पड़ेगा। फैडरेशन के नेता ने आम आदमी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब इकाई के प्रधान अमन अरोड़ा, पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवंत सिंह मान, मैंबर पार्लियामैंट मालविंदर सिंह कंग सब को अपील करते हुये कहा कि जनरल कैटागरी कमिशन का चेयरमैन तथा अमला बिना देरी नियुक्त किया जाये। अगली संघर्ष रणनीति तय करने के लिये फैडरेशन के नेता ने 16 मार्च को मीटिंग बुलाई है।