चौधरी बलबीर सिंह, पूब्लिक स्कूल में करवाई गई वाद – विवाद प्रतियोगिता
(TTT) चौधरी, बलबीर सिंह, पब्लिक स्कूल में वाद – विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। जिसका विषय वीडियो गेम्स के लाभ-हानियाँ था। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में नौवीं और दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंजूश्री वर्मा, संदीप कौर, निरूपमा मेहता और भूपेंद्र पाल कौर की देखे रेख में किया गया । स्कूल के प्रिंसिपल आसापुर सिंह बेदी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, विचारों करने क्षमता और आत्मविश्वास आत्मविश्वास का विकास करना है। इस वाद विवाद में बच्चों द्वारा रखे बच्चों द्वारा रखे गए तर्क काफी सराहनीय थे। दसवीं सी के छात्र ध्वनित और अर्चित ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान नौवीं ‘सी’ की रहमत कौर और नौवीं बी की सुहाना मेहरा ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान नौवी डी की दिया और दसवीं ‘सी’ के विजेंद्र प्राप्त किया। ध्वनित और अर्जित की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया भारत । डी०ए०वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार, चौधरी बलबीर सिंह स्कूल के मैनेजर डॉ. अरविंद कुमार तथा रिटायर्ड प्रिं. डी० एल०आनंद जी ने विजेता छात्रों को अपनी शुभकामनाएँ भेजी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।