कैथल के 2 कांवड़ियों की मौत ने झकझोरा सीवन लौटते हुए लगा बिजली का करंट मृतकों में एक छात्र, दूसरा फर्नीचर मिस्त्री

Date:

कैथल के 2 कांवड़ियों की मौत ने झकझोरा:सीवन लौटते हुए लगा बिजली का करंट; मृतकों में एक छात्र, दूसरा फर्नीचर मिस्त्री

(TTT)हरियाणा के कैथल के गांव सीवन में दो युवकों की मौत से मातम पसर गया है। दोनों युवक हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे। यूपी में सरसावा के पास बिजली का करंट से ये हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव से इनके परिजन व ग्रामीण मौके पर रवाना हो गए हैं। मृतकों में से एक युवक 22 वर्षीय कुलदीप सिंह बीए में पढ़ रहा था। वहीं दूसरा युवक 20 वर्षीय लखन फिलहाल फर्नीचर का काम सीख रहा था। लखन परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इनके साथ गांव के ही सात अन्य कांवड़ियों को भी करंट लगा है। गांव सीवन के युवक कई सालों से हरिद्वार से सावन में 120 फुट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर आते हैं। इस बार भी युवकों का समूह तिरंगा कांवड़ लेकर गांव सीवन के लिए चला था। रास्ते में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कांवड़िये कच्चे रास्ते पर उतर गए और लटक रहे बिजली के तारों से करंट लगा है। दो कांवड़ियों की मौत से पूरे गांव व क्षेत्र को झकझोर दिया है। घटना सरसावा थाना क्षेत्र के रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे की नीचे अहमदपुर गांव के पास की है। सीवन के कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान इनके वाहन का एंगल नलकूप के पाइप पर लगे बिजली के तारों से टकरा गया। इसके बाद वाहन में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आते ही दोनों की मौत हो गई। दोनों झुलसे कांवड़ियों कुलदीप व लखन को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। साथी कांवड़ियों ने बताया- हाईवे पर पहुंचकर वह लोग रास्ता भटक गए थे। रात को दो बजे सड़क पर कोई रास्ता बताने वाला भी नहीं दिख रहा था। इसलिए ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतार दिया। वहां पर बिजली के तार नीचे लटके हुए थे। तार इनके वाहन से टकरा गए और हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, वाहन में करीब 25 कांवड़िए थे। दो साथी बाइक से पहले से निकल गए थे। इसके बाद बाइक सवार कांवड़ियों ने साथी कांवड़ियों को गूगल लोकेशन भेजी। कांवड़िये गूगल मैप के अनुसार जा रहे थे। इस कारण वो गलत रास्ते पर उतर गए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...