डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम स्कूल परिसर में घोषित किया गया।
होशियारपुर 1 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ):डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम स्कूल परिसर में घोषित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने स्कूल की विभिन्न (नाॅन बोर्ड) कक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इस दौरान कक्षा एक से कक्षा चार, कक्षा छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के नॉन मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स तथा आर्ट्स ग्रुपों के नतीजे घोषित किए गए। विभिन्न कक्षाओं में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से पुस्तकें, नोटबुक और लेखन सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल राजेश कुमार ने पुरस्कार जीतने वाले और उतीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अगले साल और अधिक मेहनत व लगन से पढ़ाई करके और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। अपने संदेश में डीएवीसीएमसी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार और सचिव प्रिं. डीएल आनंद ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत व लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों व स्कूल की भलाई के लिए मैनेजिंग कमेटी की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक, स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी व उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।