डीएवी कॉलजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में शिक्षा सप्ताह का आयोजन

Date:

डीएवी कॉलजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में शिक्षा सप्ताह का आयोजन

(TTT)डी.ए.वी. कॉलजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होशियारपुर में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। रोजाना होने वाले कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने अलग-अलग गतिविधियों में बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। 22 से 28 जुलाई तक चले इस शिक्षा सप्ताह प्रोग्राम लड़ी के अंतर्गत भाषा मुकाबले, पोस्टर मेकिंग मुकाबले, माता-पिता एवं घर की महत्ता संबंधी सैमीनार, खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खो-खो, बंदर किला, सैक रेस, लैमन रेस आदि का आयोजन किया गया। इसी लड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभ्याचार संबंधी लोक-नृत्य, लोकगीत तथा लोक बोलियां की प्रतियोगिता भी करवाई गई। जहां तक कि विद्यार्थियों के लिए वाणिज्य तथा तकनीकी कौशल संबंधी वर्कशॉप के आयोजन के साथ-साथ बागवानी संबंधी जानकारी के लिए उन्हें सरकारी सिटरस

एस्टेट, होशियारपुर का दौरा भी करवाया गया। इस शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन समाजिक स्तर पर आपसी भाईचारा संबंधों को मजबूत करने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों को संस्था में आमंत्रित कर सामाजिक ढांचे की बेहतरी के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया गया। स्कूल इंचार्ज डॉ रूपाक्षी बग्गा ने गिरते हुए मानवीय मूल्यों पर चिंता प्रकट करते हुए सकारात्मक सोच से समाज के उत्थान में सभी को अपना अपूर्व योगदान देने की बात पर बल दिया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले संस्था के विद्यार्थियों के प्रयास को सराहना की। इस अवसर पर कॉलेज रजिस्ट्रार एसोसिएट प्रो. मंजील कुमार तथा कॉलेज बरसर एवं डीन, परीक्षा स्कूल सहायक प्रो. नवीन कुमार ने भी अपने विचार रखे। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार तथा सचिव श्री डी. एल. आनंद ने अपने संदेश में युवा वर्ग को संस्था में समय-समय पर आयोजित गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...