डीएवी कॉलेज होशियारपुर की अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ”एसीमीलेशन’ का लोकार्पण
(TTT) डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर की सोशल साइंसेज विभागों की ओर से संयुक्त रुप में प्रकाशित शोध पत्रिका ‘एसीमीलेशन’ का विधिवत लोकार्पण कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के करकमलों से हुआ। पत्रिका की संपादिका डॉ. वर्षा महिंद्रा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने बताया कि 2014-15 सत्र से शुरू हुई ‘ए डी. ए. वी. इंटरनैशनल जर्नल ऑफ सोशल साइंसेज’ शोध पत्रिका में निरंतर देश-विदेश के प्राध्यापकों, शोधार्थियों के शोध- पत्रों का प्रकाशन हो रहा है। पत्रिका के वर्तमान वॉल्यूम में आई. सी. एस. एस.आर. के तत्वावधान में प्रायोजित ‘प्रमोशन ऑफ इकोनॉमिक इंपावरमेंट एंड एंटरप्रन्योरशिप डिवेलपमेंट अमंगसट वूमैन इन क्रॉफ्ट सैक्टर इन नॉर्थ- वैस्टर्न इंडिया’ पर संपन्न हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षाविदों, शोधार्थियों के शोध-पत्रों का संकलन किया गया है।
डॉ. अनूप कुमार ने एसोसिएट प्रो. वर्षा महिंद्रा तथा पत्रिका की सह- संपादक सहायक प्रो. बुलबुल शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि निस्संदेह ही शोध पत्रिका का यह महत्वपूर्ण अंक पठन पश्चात वर्तमान परिदृश्य में देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महिला उद्यमियों की भागीदारी को बढ़ाने में मददगार बनेगा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी शोध पत्रिकाओं के प्रकाशन तथा पठन की अति आवश्यकता पर बल दिया। सचिव श्री डी. एल. आनंद ने अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के संपादक मंडल के प्रयास की सराहना की।