दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

Date:

दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का उद्घाटन

करीब 20 लाख की लागत से क्रिकेट, फुटबॉल का खेल मैदान, बच्चों का पार्क और ओपन जिम बनकर हुआ तैयार

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल पार्क, फुटबॉल का मैदान, क्रिकेट का मैदान, बच्चों के लिए झूले और ओपन जिम का उद्घाटन विधायक करमबीर सिंह घुम्मण द्वारा समूचे गांववासियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर घुम्मण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल मैदान पर कुल करीब 20 लाख खर्च किया गया है। इसमें फुटबॉल का खेल मैदान, सैर करने के लिए पार्क ट्रैक, बच्चों के लिए झूले, क्रिकेट का मैदान, युवाओं के लिए ओपन जिम बनाया गया है। 

दसूहा में यह 10वां खेल पार्क है और पार्क में पानी लगाने के लिए सिस्टम भी लगाया गया है। आने वाले दिनों में और भी पार्क तैयार हो रहे हैं, जो जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिए जाएंगे ताकि इन खेल मैदानों में खेलने से युवा नशे से दूर रह सकें। इस अवसर पर समूचे गांववासियों द्वारा आम आदमी पार्टी की सरकार का धन्यवाद किया गया और कहा गया कि पहली बार कोई सरकार गलियों-नालियों से हटकर काम कर रही है। इस पार्क के बनने से इलाके के लोगों को बहुत बड़ा लाभ होगा और यह बहुउद्देश्यीय पार्क इलाके में बना पहला पार्क है।

इस मौके पर बी.डी.पी.ओ. गुरप्रीत सिंह, संदीप ढिल्लों, सचिव रमन कुमार, पूर्व सरपंच गुलशन, गांव बड्डला सरपंच सुमन कुमारी, पंच गुरिंदर सिंह, मोनिका, डिकी राणा, संजीव कुमार, हरबंस सिंह, कांता रानी, सुरिंदरा देवी, निरपाल सिंह, अनीता कुमार, गांववासी मोनू बड्डला, काका बड्डला पंच, कैप्टन गुलशन कुमार पूर्व सरपंच, कैप्टन जोगिंदर सिंह, शाम लाल सरपंच नया बड्डला, प्रधान बिल्ला बड्डला, जतिंदर सिंह पंच नया बड्डला, निर्मल सिंह पंच नया बड्डला, अमनदीप घुम्मण ब्लॉक प्रधान, लाडी सरपंच सौंसपुर, दिनेश सरपंच गग्गजल्लो, तलविंदर सरपंच कत्तोवाल, दीपक वर्मा, सूबेदार जतिंदर राणा, आजाद राणा, सूबेदार कैलाश राणा उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਗੈਰ-ਸੰਚਾਰੀ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਦੀ ਪਛਾਣ ਅਤੇ ਰੋਕਥਾਮ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਕਰੀਨਿੰਗ ਮੁਹਿੰਮ 31 ਮਾਰਚ ਤੱਕ

ਸ਼ਿਆਰਪੁਰ 25 ਫਰਵਰੀ 2025 ,ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਗੈਰ-ਸੰਚਾਰੀ ਬਿਮਾਰੀਆਂ...

ਸਨਾਤਨ ਧਰਮ ਕਾਲਜ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਵਿਖੇ ਸੱਤ ਰੋਜ਼ਾ ਐੱਨ.ਐੱਸ.ਐੱਸ ਕੈਂਪ ਦਾ ਆਯੋਜਨ

ਸਨਾਤਨ ਧਰਮ ਕਾਲਜ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਡਾ....

महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आस्था का स्नान करने सबसे...