दरबार बाबा जाहिरा पीर जी दारा पुर का वार्षिक जोड़ मेला 22 जून को करवाया जा रहा है = बाबा बलवंत शाह

Date:

होशियारपुर 19 जून (करनप्रीत):

जिला होशियारपुर के गांव दारापुर के दरबार बाबा जाहिरा पीरजी में मौजूदा गद्दी नशीन बाबा बलवंत शाह जी के नेतृत्व में वार्षिक जोड़ मेला 22 जून को समूह संगतों के सहयोग 22जून को बहुत ही प्रेम व श्रद्धा से करवाया जा रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए बाबा बलवंत शाह ने बताया की 21 जून को चादर की रसम अदा की जाएगी और शाम को चिराग रोशन किए जाएंगे और 22 जून को प्रमुख कलाकार कव्वाल, नकाल अपने गीतों, कव्वालीयो और नक़लो से संगतों को निहाल करेंगे. जिसमें मलकीत बुला, प्रिंस सिस्टर्स, अजमेर एंड पार्टी, कमल सत्ता एंड पार्टी और राजन एंड पार्टी शामिल होंगे। इस अवसर पर हाज़र संगतों में सरपंच बलविंदर सिंह,संदीप,कश्मीर सिंह,भगवान दास, बिदो,नरेश,मलकीत, हरप्रीत, भगवंत, कुणाल, राजा, करणवीर सिंह, जश्नदीप सिंह, बचन, अमरजीत, नरेश, दिलबाग सिंह, गुरमीत कौर, सुरिंदर कौर, प्रीतम कौर, शमा, बिमला देवी, अमरजीत कौर, रानो, बबली आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...