दामिनी ने पकड़ा भारी भरकम अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा सुरक्षित
ऊना 7 सितंबर (कमल अरोड़ा):जिला ऊना की दामिनी ने पीरनिगाह रोड मलाहत नगर में भारी भरकम अजगर को पकड़ा है दामिनी को सूचना मिली थी की पीर निगाह रोड मलाहत नगर में एक भारी भरकम अजगर देखा गया है। इसके बाद वन विभाग की टीम सहित दामिनी मौके पर पहुंची और भारी भरकम अजगर को देखकर वन विभाग की टीम के होश उड़ गए लेकिन दामिनी ने उसको पकड़ने के लिए हौसला नहीं छोड़ा। दामिनी ने भारी भरकम अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की और उसको पकड़ कर एक बोरी में भरकर जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया । आपको बता दे की दामिनी सांप पकड़ने के साथ-साथ कॉलेज में पढ़ाई भी कर रही है और अब तक वह कई जहरीले से जहरीले सांपों को भी पकड़ चुकी है वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की भारी भरकम अजगर को देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी और उन्होंने दामिनी को अजगर पकड़ने के लिए बुलाया रात का समय होने के चलते इस अजगर को दामिनी ने बड़ी मुस्तैदी के साथ पकड़ा हालांकि अजगर काफी भारी भरकम था लेकिन दामिनी ने उसको सुरक्षित पकड़ा और पकड़ने के बाद उसको अगले दिन जंगल में जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। वन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अजगर दिखाई दे तो उसको वह मारे नहीं बल्कि इसकी सूचना वन विभाग को दे ताकि उसको सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके। दामिनी जिस प्रकार स्नेक पकड़ने का काम कर रही है उसे देखकर हर कोई हैरान है और उसके जज्बे को सलाम कर रहा है ।