डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में आयोजित फेट में जश्न का माहौल रहा
(ऑन डिमांड गाने पर शिक्षक एवं विद्यार्थी जम कर थिरके)
होशियारपुर 2 फरवरी (बजरंगी पांडे) :डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में आयोजित फेट- 2024 का विधिवत् उद्घाटन मुख्यातिथि मनोज कपूर, डायरेक्टर, ट्रिपल एम्म के करकमलों से हुआ। प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित फेट दौरान प्रांगण में आनंद और जश्न का माहौल दिखाई पड़ा। सचिव श्री डी. एल. आनंद ने फेट के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजीं।
बारिश के बाबजूद भी विद्यार्थियों और शहर निवासियों का संस्था में पहुंचने का उत्साह कम न हुआ। अपनी दिनचर्या से छुट्टी उत्साह और जोश साथ एक ओर ऑन डिमांड गाने पर थिरकते प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के कदम, म्यूजिकल चेयर में अपनी कुर्सी को बचाने की होड़ में आनंद मग्न विद्यार्थियों की उपस्थिति ने माहौल को खुशनुमा बना दिया, तो दूसरी ओर खाद्य पदार्थों का सेवन कर विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्टालों का दौरा कर तंबोला, व्हील ऑफ फार्च्यून, लक्की सैवन, गिलास पिरामिड, रिंग्स, डार्ट गेम, लाइट द कैंडल, किक द बॉल आदि गेम्स में बढ़- चढ़कर कर भाग लेते हुए आकर्षक इनाम प्राप्त किए। साथ ही संस्था में लगाए गए डी. ए. वी. बाज़ार में खूब खरीददारी भी की।
एल. इ. डी. वाशिंग मशीन, अवन, जूसर, प्रैस आदि 55 आकर्षक इनामों के लिए लक्की ड्रा निकालने के लिए डॉ.अनूप कुमार, अध्यक्ष कॉलेज प्रबंधक समिति विशेषातिथि रूप में कॉलेज परिसर में पहुंचे। इनाम प्राप्त करने वालों के चेहरे पर अलग ही ख़ुशी दिखाई पड़ी। बधाई देने के साथ ही विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक ज्ञान के अलावा अन्य चीजें सीखने का सुअवसर प्रदान करना है।
फेट के सफल आयोजन के लिए उन्होंने कन्वीनर वाइस प्रिंसिपल एसोसिएट प्रो. राजीव शर्मा , को- कन्वीनर एसोसिएट प्रो. डॉ. कुलवंत राणा एवं एसोसिएट प्रो. मंजील कुमार के साथ ही टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी बधाई दी। कॉलेज प्रांगण में प्रबंधक समिति के सदस्यों श्री आर. एम. भल्ला, श्री शरणजीत सैनी, श्री वाई. पी. जोशी, श्री सुभाष गांधी, डॉ. सी. बी. अरोड़ा, डॉ. शाम सुंदर शर्मा के अतिरिक्त सिटी डी. एस. पी. श्री अमरनाथ की उपस्थिति सराहनीय रही। प्रिंसिपल सर ने सभी का तहदिल से आभार प्रकट किया।
डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में आयोजित फेट में जश्न का माहौल रहा
Date: