यूथ एवं हैरिटेज फेस्टिवल में डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर का 45 पुरस्कार साथ फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा
(TTT)पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, द्वारा आयोजित होशियारपुर जोन -5 युवा एवं विरासत मेला में डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार ने बताया कि 6 से 10 अक्टूबर तक गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, दसूहा में संपन्न हुए पांच दिवसीय इस युवा मेले में यूनिवर्सिटी के 28 संस्थाओं ने भाग लिया था। डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर के विद्यार्थियों ने 64 प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कुल 45 पुरस्कार अपने नाम कर संस्था का नाम रोशन किया। प्रतिभागियों ने 15 पहले,10 दूसरे, 20 तीसरे पुरस्कारों पर कब्जा कर फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी भी अपने नाम की। भंगडा, इंडियन क्लासिकल ऑर्केस्ट्रा, स्किट, हिंदी लिखावट, रंगोली, पक्खी, क्रॉस स्टिच, इंस्टालेशन, क्ले मॉडलिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया। साथ ही प्रतिभागियों ने लेडीज़ ट्रडिशनल सांग, भंगडा, स्किट, झूमर तथा प्ले में व्यक्तिगत रूप में भी पहला स्थान प्राप्त किया। इंस्ट्रूमेंट्ल म्यूजिक-नॉन परकशन, क्लासिकल डांस, झूमर, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, मिट्टी दे खिडोने, परांदा मेकिंग, नाला मेकिंग, टोकरी मेकिंग, बाग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार वाद-विवाद, लेडीज़ ट्रेडिशनल सांग (ग्रुप), पोस्टर मेकिंग, फुलकारी, रंगोली, पीड़ी मेकिंग, रस्सा वटना, इनू मेकिंग, शब्द, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, गुड़ियां पटोले, क्लासिकल म्यूजिक (वोकल), ग्रुप सिंगिंग(ग्रुप), माइम, ग्रुप सिंगिंग (व्यक्तिगत), स्किट (व्यक्तिगत), ग्रुप डांस (व्यक्तिगत), मेहंदी, कली (व्यक्तिगत), माइम (व्यक्तिगत) में तीसरा स्थान हासिल कर प्रतिभागियों ने संस्था को गौरवान्वित किया।
कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार, प्रिंसीपल डॉ. विनय कुमार ने विशेष समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि संस्था के विद्यार्थियों ने शिक्षा क्षेत्र, खेल जगत् के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सदैव बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज का सिर गर्व से ऊंचा किया है। इस के लिए वो बधाई के पात्र हैं। सचिव एवं सेवानिवृत्त प्रिंसीपल श्री डी. एल. आनंद ने भी ईसीए इंचार्ज एसोसिएट प्रो. डॉ. कुलवंत राणा तथा विभिन्न टीमों के इंचार्ज रहे प्राध्यापकों को बधाई संदेश भेजते हुए विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।