डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर ने चार दिवसीय पंजाब विश्वविद्यालय युवा एवं
विरासती मेले -2024 में प्रतिभा के प्रदर्शन में धाक जमाकर ऑवर ऑल ट्रॉफी जीती
(TTT) डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री. डी.एल. आनंद
(रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन तथा प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही
संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर ने जी.एच.जी. खालसा कॉलेज ऑफ़
एजुकेशन, गुरुसर सधार (लुधियाना) में 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2024 तक
आयोजित चार दिवसीय पंजाब विश्वविद्यालय के युवा एवं विरासती मेले – 2024 (ज़ोन-
6, एजुकेशन-ए) में लगभग 33 कॉलेजों को पछाड़ते हुए कुल 48 पुरस्कार प्राप्त
करके ऑवर ऑल ट्रॉफी पर जीत हासिल की I
कॉलेज के प्रतिभागियों ने समूह गान ( भारतीय ), ग्रुप शब्द ,समूह गान (व्यक्तिगत
), भांड, माइम (व्यक्तिगत), वन एक्ट प्ले (व्यक्तिगत), भंगड़ा, भंगड़ा(व्यक्तिगत),
लेडीज ट्रेडिशनल सॉन्ग, लेडीज ट्रेडिशनल सॉन्ग (व्यक्तिगत ), निबंध लेखन, पक्खी
डिजाइनिंग, बाघ, फुलकारी, बुनाई, खरोशिया, जनरल डांस, हेरिटेज क्विज, गुड़ियाँ
पटोले, टोकरी,पीड़ी, रस्सा वटना, मिट्टी दे खिडौने, इन्नु, फोल्क इन्स्ट्रुमेंट, तथा जनरल
डांस (व्यक्तिगत) में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया I
प्रतिभागियों ने क्लासिकल म्यूजिक वोकल, गीत, ग्रुप शब्द (व्यक्तिगत), वन एक्ट
प्ले, क्रॉस स्टिच, कविशरी (व्यक्तिगत), वार, कविशरी, खिद्दो, परांदा, फोल्क ऑर्केस्ट्रा
तथा जनरल डांस (व्यक्तिगत) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया I परकशन, रंगोली, क्ले
मॉडलिंग, डिबेट, एलोक्यूशन, मिमिक्री, फोल्क डांस (सम्मी), कली, कली(व्यक्तिगत)
तथा फोल्क ऑर्केस्ट्रा (व्यक्तिगत) में तृतीय स्थान प्राप्त किया I
प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने इस ख़ुशी के अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल
डॉ. विधि भल्ला तथा समस्त स्टाफ सदस्यों तथा छात्रों को इस उत्त्कृष्ट प्राप्ति के लिए
बधाई दी तथा कहा कि ऑवर ऑल ट्रॉफी पर जीत प्राप्त करना कॉलेज के लिए गर्व की
बात है और आज के इस प्रतिस्पर्धी समाज में छात्रों के लिए शिक्षण के साथ-साथ अन्य
सहायक क्रियाओं में भी भाग लेना जरूरी है तभी उनका व्यक्तित्व निखर सकता है I सचिव
श्री. डी.एल. आनंद ने इस अवसर पर सभी को ओवर आल ट्रॉफी प्राप्त करने की बधाई दी
तथा कहा कि इस प्रकार के मेले छात्रों में कुशलता का प्रसार करते हैं I
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने ऑवर ऑल ट्रॉफी जीतने की ख़ुशी व्यक्त करते हुए
बताया कि इस युवा एवं विरासती मेले में भाग लेने वाली सभी टीमों में से सबसे ज्यादा 182
अंक प्राप्त करके कॉलेज ने यह ट्रॉफी हासिल की है और यह भी कहा कि इस जीत का श्रेय
कॉलेज प्रबंधक समिति के उचित मार्गदर्शन, कर्मठ स्टाफ तथा मेहनती छात्रों को जाता है I
उन्होंने विजयी रहे छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जब छात्र केवल पुस्तकीय ज्ञान तक
सीमित न रहकर ऐसी गतिविधियों में भाग लेते हैं, तभी उनका सर्वपक्षीय विकास संभव हो
पता है I इस अवसर पर कमेटी के सह सचिव प्रो.शरणजीत सैनी तथा कोषाध्यक्ष
श्री. हरीशचंदर शर्मा ने भी सभी को हार्दिक बधाई दी तथा छात्रों को भविष्य में भी
इसी तरह सफल होने के लिए प्रेरित किया