News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर में ‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : टीचर एजुकेशन का निरीक्षण ‘ विषय पर पुस्तक का विमोचन

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर में ‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : टीचर एजुकेशन का निरीक्षण ‘ विषय पर पुस्तक का विमोचन

(TTT) डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री. डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला के नेतृत्व में कॉलेज की सम्पादित पुस्तक ‘ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : टीचर एजुकेशन का निरीक्षण ‘ का विमोचन प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार जी के द्वारा किया गया I ए.पी.एच. पब्लिशिंग कारपोरेशन, नई दिल्ली द्वारा सम्पादित इस पुस्तक में टीचर एजुकेशन से सम्बंधित राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों तथा प्रोफेसरों के लगभग 50 से अधिक शोधपत्र तथा लेख्यों को सम्पादित किया गया I अपने सम्बोधन में प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि टीचर एजुकेशन एक ऐसा कार्यक्रम है जो शिक्षकों को ऐसी तकनीकों और आधुनिक शिक्षण रणनीतियों के लिए तैयार करता है जो उन्हें अपने छात्रों से बेहतर तरीके से जुड़ने और उन्हें प्रबंधित करने एवं पढ़ने में मदद करती है I प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री. डी.एल.आनंद ने पुस्तक के मुख्य संपादक प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला को पुस्तक के सफल विमोचन के लिए बधाई दी I इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में टीचर एजुकेशन विषय को विशेष महत्व दिया गया है I यह शिक्षक प्रशिक्षण, व्यवसायिक विकास और शिक्षकों को शिक्षार्थी केंद्रित दृष्टिकोण और नवीन शिक्षण पद्धतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्षम बनाता है I साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में टीचर एजुकेशन की विभिन्न सिफारिशों , अध्यापकों की न्यूनतम योग्यता तथा चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम पर स्पष्टीकरण किया गया है I प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने संपादक डॉ. हरविंदर कौर ( लाइब्रेरियन ), डॉ. नरेश कुमार तथा टेक्निकल असिस्टेंट मैडम प्रिया शर्मा को पुस्तक के सफल संपादन के लिए बधाई दी