डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर की बी.एड.सत्र- II के परिणामों में बिपाशा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्राप्त किया तृतीय स्थान

Date:

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर की बी.एड.सत्र- II के परिणामों में बिपाशा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्राप्त किया तृतीय स्थान

(TTT) डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव श्री. डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर की बी.एड. सत्र ii ( 2023-25 ) का परिणाम बहुत शानदार रहा I
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किये गए बी.एड. सत्र ii (2023-25) के परिणामों में डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर की छात्रा बिपाशा ने 88.88% अंक प्राप्त करके पंजाब यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में तृतीय तथा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया I अंकिता ने 87.11% अंक प्राप्त करके कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा चाहत रानी और गौरव ने 86.89 % अंकों के साथ कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया I अन्य छात्रों ने भी बढ़िया अंक प्राप्त करके कॉलेज तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया I इस प्रकार कॉलेज की बी.एड. सत्र ii का परिणाम 100% रहा I
छात्रों की इस शानदार प्राप्ति के लिए कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला, कॉलेज के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस बेहतरीन प्राप्ति के लिए बधाई दी I सचिव श्री. डी.एल.आनंद ने भी छात्रों के सफल भविष्य के लिए कामना की I
प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों तथा स्टाफ सदस्यों को उनकी इस उत्तम प्राप्ति के लिए बधाई दी और साथ ही यह भी कहा कि बी.एड.के स्तर पर यूनिवर्सिटी में टॉप पोसिशन्स पर आना कॉलेज के लिए बहुत ही गर्व की बात है और यह सब अनुभवी अध्यापकों तथा छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है जिसके कारण संभव हुए शत-प्रतिशत परिणामों द्वारा ही आज हमारा कॉलेज शैक्षिक व गैर-शैक्षिक दोनों क्षेत्रों में निरंतर विकास कर रहा है और विश्वविद्यालय स्तर पर भी उत्तम स्थान प्राप्त कर रहा है I

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਹਨੇਰੀ-ਤੂਫ਼ਾਨ ਨਾਲ ਟੁੱਟ ਗਏ ਖੰਭੇ, ਮੁਰੰਮਤ ਕਰਦਿਆਂ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਨਾਲ ਵਾਪਰ ਗਿਆ ਹਾਦਸਾ

ਭਵਾਨੀਗੜ੍ਹ (ਕਾਂਸਲ)- ਇਲਾਕੇ ਅੰਦਰ ਤੂਫਾਨ ਕਾਰਨ ਬਿਜਲੀ ਸਪਲਾਈ ਵਾਲੇ ਖੰਭੇ...

खुशी-खुशी निकाह करने पहुंचा…. फिर दूल्हे ने चेहरे से उठाया घूंघट, तो निकल गई चीख

मेरठ: यूपी आजकल सास दामाद, समधी-समधन और दूल्हा-दुल्हन की खबरों...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कल से भारत के चार दिवसीय दौरे पर: PM मोदी से मिलेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को भारत...