डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में 15वीं एथलेटिक मीट का आयोजन
(सुखबीर कौर तथा दानिश श्रेष्ठ एथलीट घोषित)
(बजरंगी पांडे ):डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में 15वीं प्रिंसिपल रल्ला राम मैमोरियल एथलेटिक मीट का आयोजन कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार , सचिव श्री डी. एल. आनंद के दिशानिर्देश तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। मुख्यातिथि एडवोकेट श्री डी. एम. शर्मा के अतिरिक्त गणमान्य अतिथियों में उपाध्यक्ष श्री आर. एम. भल्ला, श्री देव शर्मा, श्री शरणजीत सैनी, श्री वाई.पी.जोशी, श्री सुभाष गांधी, डॉ. सी. बी. अरोड़ा विशेष रूप से संस्था में पधारे। शपथग्रहण, ध्वजारोहण पश्चात एथलेटिक मीट को शुरू करने की घोषणा के साथ ही कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए प्रतिभागी मैदान में उतरे।
विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत लड़कों की 400 मीटर दौड़ में पंकज, आदित्य तथा दविंदर सिंह ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि लड़कियों की इसी 400 मीटर दौड़ में सुखबीर कौर, संदीप कौर तथा मोनिका देवी ने जगह बनाई। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में दानिश पहले, आर्यन दूसरे तथा पंकज तीसरे स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों के लिए आयोजित इसी दौड़ में सुखबीर कौर, मोनिका देवी तथा संदीप कौर ने क्रमवार पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में नितिन कुमार, दानिश तथा रमनदीप सिंह ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में सुखबीर कौर, मोनिका देवी तथा भूपिंदर कौर ने क्रमवार पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान पाया। लड़कों की 50 मीटर दौड़ में हर्ष, अखिल शर्मा तथा दानिश क्रमवार पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में सुखबीर कौर पहले, भूपिंदर कौर दूसरे तथा संदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों की शॉट पुट प्रतियोगिता में रमनदीप सिंह पहले, अनूप पटियाल दूसरे तथा गुरमेल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट (लड़कियों) में मोनिका देवी, बसतिंदर कौर तथा अमरिंदर कौर क्रमवार पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों की डिस्कस थ्रो में गुरमेल सिंह , अनूप पटियाल तथा गौरव कुमार क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो लड़कियों में बलजिंदर कौर, अमनदीप कौर तथा अमरिंदर कौर पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों की सैक दौड़ में मोनिका देवी, संदीप कौर तथा सुखबीर कौर ने बाजी मारी। लड़कों की ओर से इसी सैक रेस में आदित्य,अखिल शर्मा तथा सन्नी विजेता रहे। लड़कों की बैक रेस में कनिश, अर्शदीप सिंह तथा दिव्यांशु क्रमवार पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इसी बैक दौड़ में सुखबीर कौर, संदीप कौर तथा मोनिका ने बाजी मारी। लड़कों की 50 मीटर थ्री लैग रेस में अर्शदीप और अर्शदीप सिंह पहले, सुखीश और करणदीप सिंह दूसरे तथा जतिन सोनी और दिव्यांशु तीसरे स्थान पर रहे। इसी रेस में लड़कियों- वरिंदरजीत कौर तथा दलजीत कौर पहले, संदीप कौर तथा बसतिंदर कौर दूसरे और मोनिका देवी तथा भूपिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
इस स्पोर्ट्स मीट में प्रिंसिपल इलैवन तथा वाइस प्रिंसिपल इलैवन के बीच में खेला गया क्रिकेट मैच रोमांचकारी रहा। मैच दौरान एसोसिएट प्रो.डॉ. राजीव शर्मा, वाइस प्रिंसिपल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में अपनी जीत दर्ज कराई। लैमन रेस में मैडम जसविंदर कौर. ने पहला, जसप्रीत कौर ने दूसरा तथा सतविंदर कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को बधाई देते हुए एवं पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ी को खेल के मैदान में अपनी पराजय को खुशी से स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को हर प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लेने की बात पर बल दिया। ट्रिपल एम्म के डायरेक्टर श्रीयुत् मनोज कपूर ने भी विद्यार्थियों को किताबी कीड़ा न बन कर मानसिक, आत्मिक तथा शारीरिक विकास की ओर अवश्य ध्यान देने की बात पर बल दिया। बॉर्ड नं. 35 के एम. सी., श्रीमती ऊषा बीटन तथा श्री सुरिंदर बीटन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शेकर बोतलें भेजीं। एथलेटिक मीट के सफल आयोजन के लिए उन्होंने शारीरिक शिक्षा एवं स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रो. गुरविंदर कौर तथा सहायक प्रो. राहुल कालिया को बधाई दी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fxOOTyYiFrI?si=Wn8PxuOa-Dr21KUD” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_LRro-LWce4?si=8MyqiW8QGjhM8Yht” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>