News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सरकारी कॉलेज होशियारपुर के एन.एस.एस. तथा रैड रिबन क्लब के विद्यार्थियों की ओर से ’’साईबर जागरूकता दिवस’’मनाया गया

सरकारी कॉलेज होशियारपुर के एन.एस.एस. तथा रैड रिबन क्लब के विद्यार्थियों की ओर से ’’साईबर जागरूकता दिवस’’मनाया गया

होशियारपुर 3 जुलाई (बजरंगी पांडेय ):सरकारी कॉलेज होशियारपुर के एन.एस.एस. तथा रैड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार ने विद्यार्थियों के सहयोग से आनलाईन ’’साईबर जागरूकता दिवस’’ मनाया। जिसमें प्रो.विजय कुमार ने विद्यार्थियों के साथ सम्पर्क करके साईबर क्राईम सम्बन्धी अपने विचार पेश किये तथा उनके विचार भी सुने तांकि दुनियां में बढ़ रहे साईबर क्राईम को कम किया जा सके तथा विद्यार्थी इस के चक्कर में फंसकर अपनी ज़िन्दगी बर्बाद न कर सके। उन्होंने विद्यार्थियों को दूसरों को भी इस अपराध की जानकारी देने के बारे में प्रेरित किया तांकि इस अपराध से अपना बचाव कर सकें। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टरों के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई गई।
प्रो. विजय कुमार ने बताया कि साईबर क्राईम एक ज़ुर्म है। जो भी यह जुर्म करता हुआ पाया जाये उसको ऐसी सख्त सज़ा होनी चाहिये तांकि कोई भी ऐसा जुर्म करने के बारे में सोच भी न सके। उन्होंने कहा कि हमें कम्प्यूटर, मोबाईल का इस तरह इस्तेमाल करना चाहिये तांकि यह चीज़ें हमारे लिये वरदान बनें न कि अभिशाप। उन्होंने कहा कि इसके साथ हमें कई बार मानसिक, शारीरिक, दौलत आदि से सम्बन्धित नुक्सान उठाने पड़ते हैं। हम सभी का फर्ज़ बनता है कि हम फेसबुक, इंटरनैट, इंस्टाग्राम, व्यट्सएप के माध्यम द्वारा होने वाले नुक्सान से बचने के लिये सरकार के माध्यम द्वारा दी जाने वाली हदायतों तथा चेतावनी का हमेशा पालन करें तथा अपनी ज़िन्दगी की वो बात किसी के साथ शेयर न करें जिससे हमें नमौशी तथा नुक्सान का सामना करना पड़े।