
सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’साइबर जागरूकता दिवस’’ मनाया गया
(TTT)सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अगुवाई में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार के सहयोग से ’’साइबर जागरूकता दिवस’’ सरकार के निर्देशों के अनुसार मनाया गया। जिसमें विजय कुमार ने विद्यार्थियों को मोबाईल से सम्बंधित किसी भी बात को किसी से भी शेयर करने के लिए मना किया। उन्होंने कहा कि आजकल मोबाईल के कारण अपराध इतने बढ़ चुके हैं कि यह कईयों की ज़िन्दगी बरबाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी से डरने की अपेक्षा निडर होकर इससे सम्बन्धित शिकायत क्राइम ब्रांच में लिखवानी चाहिए तांकि हम होने वाले नुक्सान से अपना बचाव कर सके। उन्होंने कहा कि हमें अपराधी की हाथों की कठपुतली नहीं बनना चाहिए बल्कि कानून की सहायता लेकर समाजिक डर से किनारा करते हुए अपराधी को सज़ा दिलानी चाहिए तथा समय-समय पर जारी सरकारी निर्देशों की पालना करनी चाहिए। प्रो. शची के अतिरिक्त लगभग 200 के करीब विद्यार्थी इस समय उपस्थित थे।