पुलिस प्रशासन की ढिल्लमुली नीतियों से हो रही गऊ तस्करीः गैंद-भाटिया

Date:

पुलिस प्रशासन की ढिल्लमुली नीतियों से हो रही गऊ तस्करीः गैंद-भाटिया

(TTT)पुलिस प्रशासन की मिली भगत के बिना नहीं चल सकता गऊ तस्करी का व्यापार उक्त बात जि़ला पशु कल्याण सोसायटी होशियारपुर सदस्य संस्थापक अध्यक्ष नई सोच वैल्फेयर सोसायटी रजि. अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया ने एक मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में खास तौर पर जालन्धर-पठानकोट रोड पर हुई घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किये जाने के बाद भी कोई बड़ी कारवाई न करके छोटी मोटी धाराओं के पर्चे दर्ज कर फाईलें बन्द करने तक ही सीमित है और मसलों को गंभीरता से न लेना ही पुलिस की मिली भगत की ओर इशारा करते हैं। गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु ने बताया कि 18 मई 2023 को तकरीबन 1 साल पूर्व एस.एस.पी. होशियारपुर और डिप्टी कमिशनर श्रीमती कोमल मित्तल को मांग पत्र देकर कुछ दिन पूर्व हुई घटनाओं के बारे में तथ्यों सहित बताया गया था लेकिन आज तक कोई कारवाई न होना समझ से परे है। अशवनी गैंद एवं सुरेश भाटिया बिट्टु ने जि़ला प्रशासन से मांग की कि गऊमाता के मुद्दों को गंभीरता से ले और इसके लिए जि़ला स्तर पर सीनियर अफसर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त करे जो इन मसलों की जवाबदेही का जिम्मेदार बने। गैंद ने बताया कि अगर प्रशासन ने इस मसले को गम्भरीता से न लिया तो 13 तरीख को दसूहा में होने जा रही गऊभक्तों और धार्मिक संस्थाओं की मीटिंग में अगला प्रोग्राम बनाया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सर्बजीत सिंह, करन कपूर, नीरज गैंद, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।