हिमाचल में चुनाव आयोग द्वारा 31 स्थानों पर होगी मतगणना
(Reena Sahota) लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में 1 जून को हिमाचल में मतदान के बाद 4 मई को मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश में 31 स्थानों पर वोटों की गिनती होगी। लोकसभा की 4 और विधानसभा उपचुनावों की 6 सीटों के लिए इन केंद्रों में मतगणना होगी। शिमला जिला में सबसे अधिक 8 मतगणना केंद्र चिन्हित किए गए हैं। कांगड़ा में 5, मंडी में 4, हमीरपुर में 3, बिलासपुर और सोलन में 2-2 जबकि चंबा, कुल्लू, ऊना, सिरमौर और किन्नौर में एक एक केंद्र पर मतगणना होगी। शिमला जिला की मतगणना धामी कॉलेज में प्रस्तावित थी लेकिन कॉलेज भवन के असुरक्षित घोषित होने के बाद शोघी स्कूल के विकल्प के तौर पर चिह्नित किया गया। मतगणना को लेकर शोघी स्कूल की व्यवस्थाओं से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं हुआ इसलिए शिमला जिले की मतगणना उन सभी 8 स्थानों पर करवाने का फैसला लिया गया जहां विधानसभा चुनावों के दौरान मतगणना की जाती है।