पार्षद अनमोल जैन को सच बोलने पर पार्टी से निष्काशित करना आप की हल्की सोच का प्रतीक : कॉन्ग्रेसी पार्षद

Date:

पार्षद अनमोल जैन को सच बोलने पर पार्टी से निष्काशित करना आप की हल्की सोच का प्रतीक : कॉन्ग्रेसी पार्षद

होशियारपुर 14 अगस्त(बजरंगी पांडेय)::पिछले काफी समय से पार्षद अनमोल जैन जो आप बीती बयां कर रहे थे। उनकी बातों का जवाब ना देते हुए उन्हे पार्टी से निष्काशित करके आप पार्टी की हल्की विचारधारा सामने आ गई है। उक्त बात कांग्रेसी पार्षदों ने एक बैठक के दौरान कहीं उन्होंने कहा की पार्टी को चाहिए था की 2 दिन का समय देकर स्पष्टीकरण लेना ही था तो मौजूदा मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा से लेते जिनके खिलाफ पार्षद अनमोल जैन सचाई बयां कर रहे थे। मगर आप पार्टी की पहले से ही ऐसी विचारधारा रहि है कि जो भी सच्चाई बोलता है उसका मुंह बंद कर दिया जाता है । समूह कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि अनमोल जैन जैसे और भी कई पार्षद हैं जिन्हें दबाकर या अपनी राजनितिक ताकत के बल पर आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है उन्हें बता दें कि डरने की कोई जरूरत नहीं है कांग्रेस पार्टी हमेशा तानाशाही के खिलाफ अपने शहरवासी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्रीमती संतोष चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुई तथा उन्होंने कहां की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। जिस कार्यकरता के साथ धक्का या वेइंसाफी हुई पार्टी उसके साथ डट कर खड़ी है। इतिहास गवाह है सच्चाई के लिए कांग्रेस पार्टी सदा लडती आई है और लड़ती रहेगी। इस अवसर पर पार्षद अशोक मेहरा, नवजोत कटोच, गुरमीत सिद्धू, बलविंदर कौर, रजनी डडवाल, आशा दत्ता, मोनिका वर्मा, सुलेखा देवी, पवित्र दीप, बलविंदर कौर, कुलविंदर सिंह, मीना शर्मा, जगरूप धामी, के इलावा सुरिंदर बीटन, गोपाल वर्मा, रमेश डडवाल, रोहित खुल्लर,गुरदीप कटोच, परमजीत टिम्मा, रविन्द्र दत्ता, हरीश आनन्द, रजनीश टंडन, दीप भट्टी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

YOU TUBE:
2.
3.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...