
निगम अधिकारी ने कहा – जल्द बन जाएगी गली लोग बोले – अगर ना बनी तो करेंगे सघर्ष
(मुस्कान सिंह ) वार्ड 45 के टैगोर नगर के लोग पिछले 20 साल से गली न बनने से परेशानी का सामना कर रहे है, जिसमे बरसात के मौसम में उनकी गली बरसती नाले का रूप ले लेती है। मोहल्लावासी
अमरजीत सिंह, कश्मीर कौर, रत्न कौर, जसवीर कौर, भावना, हरजीत कौर, सतनाम कौर, रिंकू शर्मा, श्रध्दा,अंकित शर्मा, रिक्की, संतोष व अन्य लोगों ने बताया के वह इस जगह
पिछले करीब 25 साल से रह रहे है।इस दौरान पहले जो यहां गलिया सड़कें बन गई लेकिन उसके बाद आज तक गली बनाना तो दूर कभी पैच वर्क भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा आज तक जितने भी पार्षदों बने किसी ने भी उनकी गली जिसकी लम्बाई भी मात्र 100 मीटर है नहीं बनाई। उन्होंने कहा उनको सबसे अधिक मुश्किल बरसात के दिनों में आती है जब मामूली बारिश में गली बरसाती नाले का रूप ले लेती है और उनका घर से बाहर जाना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा इसके बारे में उन्होंने किया बार पार्षदों और निगम अधिकारियो को कहा लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने कहा अगर जल्दी गली नहीं बने गई तो वह इसको लेकर संघर्ष तेज करेंगे। मामले को लेकर एसडीओ हरदीप कुमार का कहना था के उक्त गली का टेंडर लगाया हुआ है जिसको खोला गया है, जिसके चलते जैसे ही टेंडर की पूरी शर्तें पूरी कर ली जाएगी उसके बाद करीब साढ़े 5 लाख रुपए की लागत से गली बनानी शुरू कर दी जाएगी।

