हाटी समुदाय को सांविधानिक जनजातीय का दर्जा देने पर जारी रहेगी रोक, 27 अगस्त को सुनवाई
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सोमवार को हाटी समुदाय को सांविधानिक जनजाति का दर्जा देने पर अपने अंतरिम आदेश जारी रखे हैं। हाईकोर्ट में लगभग 12 अलग-अलग समुदाय के लोगों की ओर से यह याचिकाएं दायर की गई हैं। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ इस मामले को सुन रही हैं।