धर्मनिरपेक्षता के ढोंग में कांग्रेस द्वारा गरीब बहुसंख्यकों की उपेक्षा उसे ले डूबी : तीक्ष्ण सूद
कहा : मोदी कर रहे हैं सबका विकास :
होशियारपुर 5 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्षण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि कोंग्रस को गरीब बहुसंख्यकों की उपेक्षा की कीमत चुकानी पड़ रही हैं। धर्म निर्पेक्षता का ढोंग रच कर कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए अल्प संख्यकों को जो सुविधाए सभी हदें पार करके दो उससे बहुसंख्यकों का गरीब वर्ग कांग्रेस से किनारा करता जा रहा हैं। श्री सूद ने कहा कि भारत के सविधान में सभी नागरिकों के लिए एक समान सुविधाओं का प्रावधान हैं। अपवाद के तौर पर महिलाओं बच्चों व पिछड़ी श्रेणिओं को विशेष सुविधाए दी जा सकती हैं , परन्तु धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया जा सकता हैं। श्री सूद ने कहा प्रधान मंत्री मोदी ने सरकार संभालते सबसे पहले सबका साथ, सबका विकास तथा सब का विश्वास का नारा दिया। जिसे दस वर्षों में क्रियान्वित करके हर धर्म तथा हर वर्ग के गरीबों को बिना भेदभाव के एक समान सुविधाए दी। इसी लिए आज कांग्रेस सिकुड़ती जा रही हैं तथा भाजपा का दिन व दिन विस्तार हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि दुसरी विपक्षी पार्टियां नीतिगत तौर पर कांग्रेस की राह पर चल कर धार्मिक तुष्टिकरण की निति अपना रही हैं तथा लोगों ने उनसे भी मुँह मोड़ लिया हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी मोदी के सबका विकास के मंत्र को ही पसंद किया जायेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, यशपाल शर्मा,पंडित राम सरण भी उपस्थित थे।