कांग्रेस बताए, पुराने वादों का क्या हुआ..नेता प्रतिपक्ष जय जय राम ठाकुर
हिमाचल, ( GBC UPDATE ): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के लोगों को गारंटियां देने वाले कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता फि र से हिमाचल में आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इन नेताओं का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं, ताकि इनसे पूछा जा सके कि विधानसभा चुनाव में जो वादे आपने किए थे, उनका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि कांगे्रस के बड़े नेता अब तक हिमाचल आने से बच रहे थे, क्योंकि वह लोग प्रदेश के लोगों से नजऱे नहीं मिला सकते हैं। आंखों में आंखें डालकर क़समें खा कर कांग्रेस के इन नेताओं ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इस तरह के धोखेबाज़ी की उम्मीद किसी को नहीं थी। क्योंकि हिमाचल में इस तरह के झांसे की राजनीति कभी नहीं हुई।
कांग्रेस बताए, पुराने वादों का क्या हुआ..नेता प्रतिपक्ष जय जय राम ठाकुर
Date: