कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश को पीछे धकेलने का एजैंडा : अनुराग ठाकुर
(TTT)केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को बसदेहड़ा व सलोह में एससी मोर्चा के सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र व महिलाओं के प्रति कांग्रेसी नेताओं के अभद्र बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा जहां एक तरफ विकास की बात करती है तो वहीं कांग्रेस सदा ही देश को पीछे ले जाने की सोच रखती है। हाल ही में जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश को पीछे ले जाने का इनका एजैंडा फिर से देखने को मिला। आज की कांग्रेस है, उसके पास न तो देश हित की नीतियां हैं और न ही देश के निर्माण का विजन इनके पास हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो सोच आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ झूठे दावों-वायदों का पुलिंदा मात्र है। कांग्रेस ने 60 वर्षों में देश को सिर्फ छला है और इसी वजह से अब जनता इनके बहकावों में नहीं आने वाली है। इनके पूरा का पूरा घोषणा पत्र उनके मौजूदा क्रिया कलापों के विपरीत है। महिला न्याय की बात करने वाली कांग्रेस के शीर्ष से लेकर गली के नेता आए दिन महिलाओं के बारे में कैसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से लेकर अन्य महिला सांसदों पर जो टिप्पणी की वह उनकी महिला विरोधी सोच को दिखाता है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yND3Zocnt18?si=Fnb6y7qoRH0n9MUK” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>