शिमला में अति उत्साह से हुई कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में हार,कांगड़ा में भी रहा संगठन कमजोर
(TTT)लोकसभा चुनाव में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में कमजोर संगठन और शिमला में अति उत्साह भी कांग्रेस प्रत्याशियों की हार का बड़ा कारण रहा। दोनों संसदीय क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन मेंं इस बाबत बेबाकी से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखा लोस चुनाव की जगह विस उपचुनाव पर अधिक फोकस होने को भी समीकरण बदलने का एक कारण बताया गया। नेताओं ने कहा कि आनंद शर्मा के प्रत्याशी बनने से कांगड़ा-चंबा में चुनावी माहौल तो बना लेकिन इसे वोट में तबदील नहीं किया जा सका।