News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

कांग्रेसी एवं अन्य समर्थक पार्षदों ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर से समर्थन लिया वापिस, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

कांग्रेसी एवं अन्य समर्थक पार्षदों ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर से समर्थन लिया
वापिस, अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

होशियारपुर 7 अगस्त (द ट्रुथ ट्रायंफ) : नगर निगम की बैठक में आज जम के हंगामा हुआ। बैठक में केबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा और निगम कमिश्नर कम – जिलाधीश कोमल मितल भी मौजूद थे। विपक्षी पार्षदों ने निगम पर भेद भाव पुर्ण रवैया से कार्य करवाने और कांग्रेसी पार्षदों को अनदेखा करने के आरोप लगाए हैं। विकास कार्य न होने से कांग्रेसी पार्षदों ने कमिश्नर को मांग पत्र देते हुए मेयर सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर से समर्थन वापस ले लिया और कहा कि जल्द ही हाउस में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। इस मौके पर पार्षद रजनी डडवाल, एडवोकेट लवकेश ओहरी, अशोक मेहरा,मीना शर्मा, बख्सीश कौर, सुरेखा, जगरूप धामी, पवित्र दीप सिंह, बलविंदर कौर, जसविंदर पाल, मोनिका वर्मा, विक्की गिल, कुलविंदर नीटा, नवाब , गुरमेल चंद, सुनीता देवी, आशा दता, उषा रानी बिट्टन, एव नवजोत कटोच सहित कुछेक अन्य पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के द्वारा उनके वार्ड के काम जानबूझकर प्रभावित किए जा रहे है तथा छोटे छोटे समस्या के हल के लिए भी मंत्री जी के उद्घाटन का इंतजार करना पड़ता है।

पार्षदों ने अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि हम लोग शहर के निष्पक्ष विकास ना हो पाने से बेहद दुःखी है इसलिए जनता के हित में कार्य करने वाला मेयर बनाने के लिए जल्दी ही निगम में अविश्वास प्रस्ताव लायेंगे। जिसमे मेयर साहब अपने समर्थित पार्षदों का आंकड़ा प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बदले की नीति से काम करने वाली नीति का वो पुरजोर विरोध करते हैं। इसलिए शहर व शहर की जनता की बेहतरी के लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर से समर्थन वापिस लिया गया है।

you tube :