
पी.आर.टी.सी जहानखेलां के डी.एस.पी गुरजीत पाल सिंह का मैडल फॉर मैरीटोरियस सर्विसेज के लिए हुआ चुनाव
– एस.आई जसजीत सिंह का हुआ चीफ मिनिस्टर मैडल फॉर आउडस्टैडिंग डिवोशन के लिए चयन
होशियारपुर, 25 जनवरी (बजरंगी पांडे):
कमांडेंट पी.आर.टी.सी जहानखेलां जगमोहन सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2024 के मद्देनजर पुलिस रिक्रूट्स ट्रेनिंग सैंटर (पी.आर.टी.सी) जहानखेलां होशियारपुर में तैनात डी.एस.पी(एडजुटैंट) गुरजीत पाल सिंह को बेहतरीन सेवाएं निभाने के लिए भारत सरकार की ओर से मैडल फॉर मैरीटोरियस सर्विसेज के लिए चुना गया है। इसी तरह एस.आई जसजीत सिंह रीडर कमांडेंट पी.आर.टी.सी जहानखेलां को भी बेहतरीन सेवाएं निभाने के लिए चीफ मिनिस्टर मैडल फॉर आउडस्टैडिंग डिवोशन के लिए पंजाब सरकार की ओर से चयन किया गया है।

