कर्नल रवि दत्त मोदगिल ने आशा किरण स्कूल को 71 हजार रुपए दान दिए 60 एनडीए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा स्कूल को मशीनरी दी गईं

Date:

कर्नल रवि दत्त मोदगिल ने आशा किरण स्कूल को 71 हजार रुपए दान दिए 60 एनडीए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा स्कूल को मशीनरी दी गईं

(TTT) होशियारपुर। आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के स्कूल चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह के प्रोत्साहन से सेवानिवृत्त कर्नल रवि दत्त मोदगिल और उनकी पत्नी श्रीमती सविता मोदगिल ने जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया और इस दौरान कर्नल गुरमीत सिंह ने बताया कि 60 एन.डी.ए. नेशनल डिफेंस एकेडमी के मेरे बेंचमेट ने साथ मिलकर हास्टल की सुविधा के लिए आधुनिक मशीनरी दी गई है, जिसमें एयर कंडीशनर ब्लोअर, फुली आटोमैटिक वाशिंग मशीन, इनवर्टर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कर्नल रवि दत्त मोदगिल 60 एनडीए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से हैं और हमेशा स्कूल का सहियोग करते हैं। इस मौके पर कर्नल रवि दत्त ने स्कूल के लिए 71 हजार रुपए की राशि दान की, जिससे सभी कक्षाओं में कूलर लगाए जाएंगे। इस दौरान कर्नल रवि दत्त ने कहा कि आशा किरण स्पेशल स्कूल में स्पेशल बच्चों की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों को देखकर मन प्रसन्न है और यह बहुत अच्छी बात है कि स्पेशल बच्चों को आगेे बढने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी स्कूल से जुडक़र मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सीए तरनजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह और अन्य सदस्यों ने कर्नल रवि दत्त मोदगिल और उनकी पत्नी सविता मोदगिल का धन्यवाद किया। इस दौरान अध्यक्ष तरनजीत सिंह ने कहा कि 60 एनडीए और 70 रेगुलर भारतीय सैन्य अकादमी के सदैव ऋणी रहेंगे। इस समय राम आसरा, प्रिंसीपल शैली शर्मा, वाइस प्रिंसीपल इंदु बाला एव स्टाफ मौजूद रहा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीएम रेखा ने विधानसभा में पेश की कैग रिपोर्ट, 2000 करोड़ का घाटा

दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सबसे...

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल मित्तल

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल...