जेल में तीन किताबें पढ़ना चाहते हैं CM केजरीवाल, जानें कोर्ट से किन-किन चीजों की मांगी अनुमति

Date:

जेल में तीन किताबें पढ़ना चाहते हैं CM केजरीवाल, जानें कोर्ट से किन-किन चीजों की मांगी अनुमति

(TTT)दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में रहने के दौरान तीन किताबें पढ़ने की अनुमति मांगी है। हालांकि केजरीवाल को इस संबंध में अनुमति नहीं मिली है। इससे पहले सीएम केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक की हिरासत में भेज दिया है।

सीएम केजरीवाल ने जिन तीन किताबों को पढ़ने की अनुमति मांगी है, उनमें भगवद्गीता, रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई ‘हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइड’ किताब शामिल है। बता दें, केजरीवाल ने आज ईडी कस्टडी की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्होंने धार्मिक लॉकेट और कुछ किताबें जेल में ले जाने की अनुमति मांगी।
सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि उन्हें जेल में रहने के दौरान स्पेशल डाइट, दवाएं और तीन किताबें चाहिए। वहीं केजरीवाल ने धार्मिक लॉकेट भी मांगी, जिसे वह पहनेंगे। उन्होंने जेल में मेज और कुर्सियां भी मांगी है। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल इन चीजों की अनुमति नहीं दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਖੇਤਰ ‘ਚ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ: ਡਾ. ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 2 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰਾਂ ਮੰਤਰੀ ਡਾ....