News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

बिना काम किये सनसनी फैला कर सुर्खियों में रहना चाहते हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान : तीक्ष्ण सूद

बिना काम किये सनसनी फैला कर सुर्खियों में रहना चाहते हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( 4 अगस्त)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर दोषारोपण किया है कि उन्हें पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम के उत्साहवर्धन के लिए जाने से रोका हैं, कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने काम की तरफ कम ध्यान देते हैं परन्तु बेवजह प्रचार के लिए टकराव व सनसनी फैलाने की नीति में अधिक विश्वास रखते हैं। पहले भी कई मौकों पर उन्होंने पंजाब की जनता का ध्यान पंजाब के असली मुद्दों से हटाने के लिए ऐसी कई बातें की हैं तथा टकराव की नीति अपनाकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने की कोशिश की हैं। चाहे वह ओप्रशन लोटस का मामला हो, चाहे बी.एम. डब्ल्यू की फैक्ट्री पंजाब में लगाने का या फिर राजपाल से टकराव लेकर उसकी शक्तियों में दखल देने का हर बार उन्हें मुँह की ही खानी पड़ी तथा जनता में उनकी असलियत छुपी नहीं हैं । सभी को पता हैं कि केंद्र सरकार का विदेश मंत्रालय एक निश्चित समय के बाद ही किसी को भी विदेश जाने की अनुमती देता हैं तथा सुरक्षा के प्रबन्ध भी देखने होते हैं। भगवंत मान ने खुद जानबुझ कर उस समय सीमा के पहले अनुमती मांगी तथा इनकार होने पर बेबजह केंद्र सरकार को निशाना बना कर राजनितिक रोटियां सेकने की कोशिश की। श्री सूद ने कहा कि पिछले 4 महीने हो चुके हैं पंजाब के मुद्दे हल करने के लिए कैबिनेट की मीटिंग तक नहीं हुई हैं तथा खिलाड़ियों को अपने वायदे अनुसार सहुलियतें भी दी गई नहीं और इस बात को मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही हैं, उससे पंजाब के खजाने पर बेबजह बोझ पढ़ना था तथा मुख्यमंत्री की सुरक्षा का भी मुद्दा आड़े आ सकता हैं। श्री सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र से टकराव की निति छोड़ कर पंजाब की भलाई के लिए केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाना चाहिए ता कि हर फ्रंट पर पिछड़ रहे पंजाब को कुछ राहत मिल सके।