मानसून के पहले 10 दिन सामान्य से 82 फीसदी अधिक बरसे बादल
(TTT)मानसून सीजन के पहले दस दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 82 फीसदी अधिक बादल बरसे। 27 जून से छह जुलाई तक प्रदेश में 74 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में 40 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई। जिला मंडी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में 27 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश किया था। 27 जून से 6 जुलाई तक आठ जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में बादल झमाझम बरसे।