हिमाचल में सात दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, 11 स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस में
(TTT) हिमाचल प्रदेश में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर लगातार जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सभी भागों में 20 दिसंबर तक माैसम शुष्क बना रहेगा। राज्य में 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में अगले तीन दिनों के दाैरान धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है। इससे शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।