प्रदेश में आज दसवीं कक्षा का परिणाम जारी:74.61% परीक्षा परिणाम रहा; रिद्धिमा ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
(TTT):आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा, परीक्षा परिणाम 74.61% रहा है। 2023 में 89.7% रिज़ल्ट रहा हूं था। हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादोन की रिद्धिमा शर्मा ने राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर परदेश का तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया।