सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने शहरी होशियारपुर में विभिन्न आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का औचक दौरा किया

Date:

होशियारपुर 12 मार्च 2025 ,सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने होशियारपुर के शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र फायर ब्रिगेड कार्यालय, आयुष्मान आरोग्य केंद्र शिमला पहाड़ी चौक, आयुष्मान आरोग्य केंद्र ड्रेनेज कार्यालय माता रानी चौक, आयुष्मान आरोग्य केंद्र नलोइयां चौक और आयुष्मान आरोग्य केंद्र कनाल कॉलोनी का औचक दौरा किया।इन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की तथा सभी को समय पर आने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मरीज़ों के रिकॉर्ड, ऑनलाइन ओपीडी, दवाओं के स्टॉक और साफ़-सफ़ाई की समीक्षा की।डॉ. शगोत्रा ने स्टाफ से काम और मरीजों का उचित रिकॉर्ड रखने को कहा। उन्होंने फार्मेसी स्टोर का निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर आवश्यक सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों का हालचाल पूछा तथा उन्हें दी जा रही दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कर्मचारियों को बायो-मेडिकल वेस्ट के निपटान के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।उन्होंने स्टाफ को आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने, मरीजों के प्रति प्रेमपूर्ण रवैया अपनाने तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के दौरान स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले मरीजों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...