टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत चल रहे 100 दिवसीय अभियान के दौरान सिविल सर्जन कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा शपथ ली गई

Date:

होशियारपुर 31 दिसंबर 2025 (बजरंगी पांडेय ):

स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा “राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम” के तहत टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी अभियान दौरान आज सहायक सिविल सर्जन डा. कमलेश कुमारी की अध्यक्षता एवं जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा के नेतृत्व में दफ्तर सिविल सर्जन होशियारपुर के समस्त स्टाफ द्वारा टीबी उन्मूलन में सभी के सहयोग एवं भागीदारी की शपथ ली गई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया, जिला एपीडिमोलोजिस्ट (आईडीएसपी) डॉ. शैलेश कुमार, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी रमनदीप कौर, सुपरडेंट श्री मनोहर सिंह और कार्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद था।

इस दौरान जानकारी साझा करते हुए डॉ. शक्ति ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के उच्च जोखिम वाले टीबी रोगियों की जांच कर उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि टीबी अब लाइलाज नहीं रही। इस अभियान के साथ हम टीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और आम जनता से इस अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि एकता और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में जमीनी स्तर पर टीमें बनाकर उन समूहों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो टीबी के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। इस अभियान के तहत मधुमेह व कुपोषण से पीड़ित लोगों, धूम्रपान व शराब पीने वालों, एचआईवी संक्रमित व पूर्व टीबी रोगियों तथा भट्टों, निर्माण स्थलों व कारखानों में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन में प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, निक्षा मित्र एवं क्षय रोग से जुड़े आम लोगों का प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“ਕਾਰ ਦੀ ਚਪੇਟ ‘ਚ ਆਉਣ ਕਾਰਨ ਪਤੀ ਪਤਨੀ ਹੋਈ ਮੌਤ”

ਟਾਂਡਾ ਉੜਮੁੜ, 4 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਟਾਂਡਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਰੋਡ ਤੇ ਨੈਣੋਵਾਲ...

बीएड के छात्रों ने आशा किरन स्कूल का दौरा किया

होशियारपुर। श्री गुरू गोबिंद सिंह कालेज आफ एजूकेशन बेगपुर...